MP BY-ELECTION RESULT 2024: Contest remained a draw in MP
भोपाल। मध्य प्रदेश की दो सीटों विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। विजयपुर में कांग्रेस ने बीजेपी को धूल चटा दी है। दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान के वर्चस्व वाली बुधनी सीट पर बीजेपी को जीत मिली है। दोनों ही सीटों पर पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी।
बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। वहीं, विजयपुर सीट पर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव जीते रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव की स्थिति बनी थी।