MP BREAKING: खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

MP BREAKING: मध्य प्रदेश के गुना जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना पीपल्या गांव की है, जहां 10 वर्षीय सुमित मीणा के बोरवेल में गिरने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। खेत में आज शाम को खुले बोरवेल में सुमित खेलने के दौरान जा गिरा।
चीख पुकार सुनकर जब परिजन बोरवेल के पास पहुंचे तो बच्चे का सिर दिखाई दिया। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही राघौगढ़ के एसडीएम विकास कुमार आनंद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एसडीईआरएफ टीम और दो जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कर दी गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में चिंता और तनाव का माहौल है। सभी की निगाहें बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों पर टिकी हैं। प्रशासन और बचाव दल हर संभव कोशिश कर रहे हैं।