BOARD TIME TABLE : Time Table for Class 10th-12th has been changed…
रायपुर डेस्क। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने शिक्षण सत्र 2025-26 में होने वाली हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। मंडल के मुताबिक कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में आंशिक बदलाव किया गया है, जबकि बाकी विषयों की परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।
मंडल ने साफ किया है कि सभी परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि संशोधित टाइम टेबल विद्यार्थियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाए और विद्यालय के सूचना पटल पर भी प्रदर्शित किया जाए।
साथ ही छात्रों से अपील की गई है कि वे केवल मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी समय-सारणी को ही सही मानें और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।
बदली गई प्रमुख परीक्षा तिथियां
हाईस्कूल (10वीं)
पहले : 11 फरवरी 2026 (बुधवार) – हिन्दी
अब : 6 मार्च 2026 (शुक्रवार) – हिन्दी
हायर सेकेंडरी (12वीं)
पहले : 9 फरवरी 2026 (सोमवार) – उर्दू/मराठी
अब : 6 मार्च 2026 (शुक्रवार) – उर्दू/मराठी
पहले : 7 फरवरी 2026 (शनिवार) – हिन्दी
अब : 7 मार्च 2026 (शनिवार) – हिन्दी
