रायपुर। बिलासपुर सांसद और नवनियुक्त प्रदेष अध्यक्ष अरूण साव भाजपा के राष्टीय महसमत्री बी एल संतोष एवं राष्टीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ प्रभारी श्रीमती डा. पुदेष्वरी से नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की। श्री साव आगामी 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे रायुपर पहुंच कर प्रदेष अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।