मासूम को बचाने के लिए नदी में कूदी माँ, पानी के तेज बहाव में बही, सर्च अभियान जारी
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां हसदेव नदी में नाहते समय महिला के पास खेल खेल रहा बच्चा रेगंते हुए पानी के पास पहुंचा और डूब गया. बच्चे को बचाने के लिए मां पानी में उतरी लेकिन वह भी तेज बहाव में बहने लगी. वहीं पास में मौजूद चरवाहों ने महिला को बचा लिया, लेकिन बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया. यह हादसा सोमवार दोपहर बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथाकछार गांव के पास हसदेव नदी के सिरकी घाट पर हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची, जहां बांगो बांध से पानी का बहाव कम कराकर नदी में लापता हुए बच्चे की खोजबीन की जा रही है.
नगर सेवा के रेस्क्यू टीम के प्रभारी पीबी सिद्धार्थ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया. बांगो डैम के कुछ ही दूरी पर घटना स्थल है जहां गांव से लगा हुआ है बांगो डेम से गेट खुले गए हैं जिसके चलते पानी का तेज बह होने के कारण बच्चा काफी आगे बढ़ जाने की संभावना जताई जा रही है फिर भी घटना स्थल से लेकर दर्री डेम तक लगभग 18 किलोमीटर तक वोट के माध्यम से तलाश किया गया लेकिन बच्चे का पता नहीं चल सका. संभावना जताई जा रही है कि जलकुंभी या फिर पानी के बहन के कारण आगे बढ़ गया होगा तलाश जारी है.