पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मरीज

Date:

दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,464 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामले 4,40,36,275 तक पहुंच गए हैं. वहीं, सक्रिय मामलों की 1,43,989 हो गई है. बता दें कि देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.12% हो गया है. पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 10.42% हो गया है. इससे पहले बुधवार को यह 8.55% था. यहां पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस 19,143 हो गए हैं. वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 1,128 केस मिले हैं. यह पिछले 1 महीने में सबसे ज्यादा हैं. पॉजिटिविटी रेट भी यहां बढ़कर 6.56% हो गया है. हालांकि, यहां पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगातार 6वें दिन 5% से ऊपर है. दिल्ली में एक्टिव केस 3,526 हो गए हैं. इससे पहले 15 जून को राजधानी में कोरोना के 1375 केस मिले थे.

तब पॉजिटिविटी रेट 7.

01% था.

दिल्ली में बुधवार को 1066 केस मिले थे.

कुल मामले: 4,40,36,275 सक्रिय मामले:

1,43,989 कुल रिकवरी: 4,33,65,890 कुल मृत्यु:

5,26,396 कुल वैक्सीनेशन: 2,04,34,03,676

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...