chhattisagrhTrending Now

सूदखोर रोहित तोमर के हौसले बुलंद… जेल में बंद रहकर पीड़िता से केस लेने का बना रहा दवाब, तंग आकर पुलिस से की सुरक्षा की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूदखोरी के अवैध धंधे की बात की जाय तो रोहित तोमर एक ऐसा नाम है जिसे कौन नहीं जानता है। इस सूदखोर बदमाश के हौसलें इतने बुलंद हैं कि, वह जेल में बंद रहकर अपने गुर्गों से धमकी दिलवा रहा है और केस वापिस लेने के लिए पीड़ित व्यापारी को धमका रहा है। जिसके तंग आकर रविवार को एक व्यापारी ने पुलिस से अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

व्यापारी का कहना है कि, करणी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर के भाई रोहित तोमर के गुंडे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ये गुंडे सूदखोरी का केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने रायपुर एएसपी सिटी को पत्र लिखकर शिकायत की है और सुरक्षा की मांग की है। इस बदमाश के खिलाफ सूदखोरी के कई मामले शहर भर के थानों में दर्ज हैं। यह बदमाश कई बार जेल भी जा चूका है और वर्तमान में यह जेल में बंद है।

गुर्गे केस लेने का बना रहे दबाव, दे रहे जान से मारने की धमकी

अपनी शिकायत में रामकुमार गुप्ता ने लिखा है कि, जबरन वसूली और अपहरण के मामले में पुलिस ने रोहित सिंह तोमर और उसके मैनेजर योगेश सिन्हा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद भी कुछ लोग मेरा पीछा करके मुझे धमकी दे रहे हैं। ये लोग रोहित तोमर के केस में राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि, तुम रोहित तोमर के भाई और हमको नहीं जानते हो। हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: