CG NEWS: पोटा केबिन में रहकर पढ़ाई कर रहे एक और छात्र की बिगड़ी तबियत, इलाज के दौरान हुई मौत
CG NEWS: बीजापुर 29 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक छात्र की और जान चली गयी। पोटा केबिन में रहकर पहली कक्षा में पढ़ाई करने वाला राजेश पुनेम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मामला दुगईगुड़ा गांव में स्थित पोटाकेबिन का है।
जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिनों से बीमार था। उसे उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 3 महीने के अंदर पोटाकेबिन के 5 बच्चों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक पेद्दा तर्रेम का रहने वाला राजेश पुनेम (6) इस पोटाकेबिन मे रहकर पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।
कल सुबह फिर से उसकी तबीयत बिगड़ी थी। अधीक्षक ने आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया, जहां इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई।दो दिन पहले उसकी अचानक से तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए थे। दवा देने के बाद उसे पोटाकेबिन लाया गया था। बच्चे की मौत की जांच की जा रही है।