Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की बड़ी कार्रवाई, WinZO के संस्थापक को किया  गिरफ्तारी 

Date:

Money Laundering Case: बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ऑनलाइन रियल-मनी गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म WinZO Games Pvt Ltd पर बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने कंपनी के संस्थापक सौम्या सिंह राठौर और पवन नंदा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बेंगलुरु में ED के जोनल ऑफिस में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें एक दिन की कस्टडी में भेज दिया।

मामला क्या है?

ताजा जांच में ED को पता चला कि WinZO कंपनी ने अपने यूज़र्स के लगभग 43 करोड़ रुपये ‘होल्ड’ कर रखे थे। केंद्र सरकार द्वारा Real-Money Gaming पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह राशि गेमर्स को वापस करनी थी, लेकिन नियमों के विपरीत यह पैसा लंबे समय तक एस्क्रो खाते में जमा रहा।

ED की छापेमारी में क्या मिला?

ईडी ने हाल ही में 18–22 नवंबर के बीच बेंगलुरु और गुरुग्राम में कई ठिकानों पर PMLA, 2002 के तहत छापा मारा।

छापेमारी में: 18.57 करोड़ रुपये के बैलेंस वाले 8 बैंक अकाउंट फ्रीज मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित कई डिजिटल डिवाइस ज़ब्त और Gameskraft Technologies Pvt Ltd और अन्य गेमिंग कंपनियों से बड़ा डेटा बैकअप जब्त गेम के परिणामों में हेरफेर और धोखाधड़ी के सबूत मिले है । अधिकारियों ने बताया कि गेमर्स का पैसा रोककर कंपनी ने नियमों का उल्लंघन किया और इससे जुड़े लेनदेन संदिग्ध पाए गए।

WinZO की सफाई

कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि “WinZO हमेशा अपने यूज़र्स की सुरक्षा और विश्वसनीय अनुभव को प्राथमिकता देता है। हम सभी भारतीय कानूनों का पूरी तरह पालन करते हैं।” लेकिन ED का कहना है कि रियल मनी गेम्स बैन के बाद भी कंपनी के एस्क्रो अकाउंट में 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि यूज़र्स को रिफंड किए बिना रखी गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...