chhattisagrhTrending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बंद कमरे में महिला पंचायत सचिव संग पकड़ा गया कांग्रेसी नेता …

CG BREAKING : Congress leader caught in a closed room with a female Panchayat Secretary…

मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले में मंगलवार देर रात एक विवादित मामला सामने आया, जिसमें कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुमार कोरैटी को महिला पंचायत सचिव के साथ बंद कमरे में पकड़े जाने के आरोप में गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा। यह घटना महिला के शिक्षक पति द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद सामने आई, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

घटना का विवरण

सूत्रों के अनुसार, ग्राम कुल्हारदो निवासी कांग्रेस नेता कुमार कोरैटी पंचायत सचिव के घर पहुंचे। महिला और उसके शिक्षक पति के बीच पिछले तीन साल से अनबन चल रही है। पति ने शक के चलते कमरे का दरवाजा बंद कर महिला और नेता को वहीं पकड़ा और बाहर लोगों को इकट्ठा किया।

जुलूस निकालकर थाने पहुंचाया

गुस्साए गोंड समाज के लोगों ने कांग्रेस नेता की बेदम पिटाई की और जुलूस निकालकर अंबागढ़ चौकी थाने पहुंचाया। भारी तनाव के बीच पुलिस ने नेता कुमार कोरैटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में उन्हें प्रतिबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

गोंड समाज में मतभेद

घटना के बाद गोंड समाज के कुछ वर्गों ने इस पर विवाद जताया। संभागीय संगठन मंत्री देव कडियाम ने कहा कि कुमार कोरैटी को किसी आपत्तिजनक स्थिति में नहीं पकड़ा गया और यह घटना समाज के सचिव को नीचा दिखाने की साजिश हो सकती है।

महिला पंचायत सचिव और उसके शिक्षक पति के बीच तलाक को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। महिला अपने दो बच्चों के साथ अलग रहती हैं। इसी दौरान यह विवादित घटना घटित हुई।

 

Share This: