Trending Nowदेश दुनिया

चीन से तिरंगा आयात करने की वजह बताएं मोदी : राहुल गांधी

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने चीनी घुसपैठ के बीच देश की शान खादी के तिरंगे को नकार कर चीन में बने पॉलिस्टर तिरंगा आयात करने का निर्णय किन कारणों से लिया है। श्री गांधी ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट में कहा कि श्री मोदी को चीन से झंडा आयात करने की बात खूब दिख रही है लेकिन चीन ने देश की जमीन पर कब्जा कर दिया है इस पर वह आंखें मूंदे हुए हैं। उनका कहना था कि सच्चा देशभक्त वही है जो देश पर कोई आंच न आने दे और देश की एक-एक ज़मीन इंच की रक्षा के लिए लड़ जाए और मातृभूमि की गरिमा तथा शान को बनाए रखने के लिए समर्पित हो। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले श्री मोदी चीन को ‘लाल आंख’ दिखाने की बात करते थे लेकिन प्रधानमंत्री पिछले आठ साल से चीन के आगे नतमस्तक हैं और उनके मुंह से अब चीन का नाम तक नहीं निकलता है। आश्चर्य की बात यह है कि जनता द्वारा चुने हुए प्रधानमंत्री जनहित को सर्वोपरि न रखते हुए चीन को लेकर चुप्पी साधे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा “ ऐसे क्या कारण हैं कि तिरंगे के लिए, देश की शान, खादी को छोड़, उन्हें चीन से आयात किए पॉलिस्टर का सहारा लेना पड़ा। ऐसे क्या कारण हैं कि जब सीमा पर चीन की घुसपैठ बढ़ रही है, तब भारत का चीन से आयात भी बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी को देश को संबोधित कर अपने कारण बताने चाहिए। हिंदुस्तान के मान के लिए प्रत्येक नागरिक उनका साथ देगा, पर तभी, जब बात भारत माता की होगी।”

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: