देश दुनियाTrending Now

किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोफहा, गेहूं और चना समेत 6 फसलों पर बधाई MSP

नई दिल्ली। आज केंद्र की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में किसानों के लिए कई फैसले लिये गए हैं। आज की बैठक में किसानों के लिए अहम फैसले लिये गए हैं। कैबिनेट ने रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए एमएसपी को लेकर भी फैसला लिया है। बता दें कि कैबिनेट ने 6 फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दी है।

इन फसलों की बढ़ी एमएसपी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि फसलों की एमएसपी पर 300 रुपये प्रति क्विंटल तक का इजाफा किया गया है। वहीं फसलों की मार्जिन लागत में भी 50 फीसदी का इजाफा किया गया। आइए, जानते हैं कि कैबिनेट ने फसलों पर कितनी एमएसपी बढ़ाई-

गेहूं- 2425 रुपये प्रति क्विंटल,जौ-130 रुपये प्रति क्विंटल चना-210 रुपये प्रति क्विंटल मसूर -275 रुपये प्रति क्विंटल सरसों -300 रुपये प्रति क्विंटल कुसुंभ(Safflower)-140 रुपये प्रति क्विंटल

Share This: