देश दुनियाTrending Now

Mock Drill: फिर इन चार राज्यों में होगा मॉकड्रिल…होगा ब्लैकऑउट, आखिर क्या है भारत का प्लान?

Mock Drill: नई दिल्ली। देश में एक बार फिर मॉक ड्रिल (Mock Drill) की तैयारी शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान की सीमा से सटे चार राज्यों, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, पंजाब में मॉक ड्रिल होगी। इस दौरान लोगों को अलर्ट किया जाएगा। पिछली बार मॉक ड्रिल से ठीक पहले ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था।इन चार राज्यों में फिर से मॉक ड्रिल कराने की सबसे बड़ी वजह है कि लोगों को पूरी तरह तैयार कराया जाए कि अगर भविष्य में पाकिस्तान की ओर से कोई हमला होता है तो आम नागरिक अपनी सुरक्षा कैसे करें। भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 3300 किलोमीटर लंबी सीमा है। जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात, इसी चार राज्यों से पाकिस्तान की सीमा लगती है।

क्या है मॉक ड्रिल?

मॉक ड्रिल एक तरह की “प्रैक्टिस” है जिसमें लोगों को इमरजेंसी हालात से निपटने के बारे में जानकारी दी जाती है। लोगों को बताया जाता है कि अगर एयर स्ट्राइक या बम हमला हो जाए तो आम लोग कैसे बचें।

बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर के 9 ठिकानों को निशान बनाया था। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया हो गया था। आतंकियों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान बौखला उठा। उसने भारत पर 400 से ज्यादा ड्रोनों से हमले किए। हालांकि, भारत ने न सिर्फ सभी ड्रोन को मार गिराया बल्कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब भी दिया।

Share This: