Trending Nowदेश दुनिया

रोड शो में आप के 20 नेताओं के मोबाइल फोन चोरी

नई  दिल्ली । गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी दिल्ली में लगातार रैलियां और आमसभा कर रही है। उत्तरी दिल्ली के मलका गंज इलाके में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान विधायक सहित आप के 20 नेताओं के मोबाइल फोन चोरी हो गए।घटना उस समय हुई जब सीएम केजरीवाल एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। डीसीपी नॉर्थ सागर कलसी के मुताबिक, मलकागंज इलाके में आप की रैली के दौरान चोरों ने मोबाइल फोन चुरा लिए।

आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी, आप नेता गुड्डी देवी और विधायक सोमनाथ भारती के सचिव ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। 250 वार्डों वाली एमसीडी में चार दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।

रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोगों ने हमारे स्कूल, अस्पतालों को ठीक करने का मौका दिया। हमने सब कर के दिखाया। मोहल्ला क्लिनिक भी बनाए। फ्री बिजली दी, लेकिन सफाई मेरे हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा नगर निगम में अगर वो आ जाते हैं तो इसे भ्रष्टाचार मुक्त कर दिया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा, काम करने वालों को वोट दें।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: