छत्तीसगढ़ में यहां के विधायक भी हुए कोरोना पाजिटिव… जानिए खुद को कहां किया आइसोलेट

बलोदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना सक्रमंण बढ़ी तेजी से बढता जा रहा है। ये न तो गरीब देखता है न आमिर वही बलोदाबाजार के विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी मिलते ही विधायक ने खुद को अपने फार्महाउस पर होम आइसोलेट कर लिया है। विधायक के साथ-साथ रहने वाले पीएसओ,पी.ए. सभी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है। विधायक के ऑफिस और कार्यालय के बाहर कोरोना गाईड लाईन पालन करने को लेकर बोर्ड लगाया गया। ताकि लोग इस महामारी से बचाव के लिए गाईड लाईन पालन करे।