Trending Nowशहर एवं राज्य

विधायक प्रमोद शर्मा ने जताया विरोध, धर्मजीत सिंह को लोकप्रिय विधायक बताते हुए कहा- डॉ. रेणु जोगी अब मुझे भी जोगी कांग्रेस से निष्कासित कर दें

बिलासपुर। रविवार को कोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और जोगी कांग्रेस की प्रमुख डॉक्टर रेणु जोगी के द्वारा लोरमी क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह के निष्कासन का पार्टी के बलौदा बाजार क्षेत्र के विधायक ने जमकर विरोध किया है। यहां मिली जानकारी के मुताबिक बलोदा बाजार क्षेत्र से विधायक प्रमोद शर्मा ने धर्मजीत सिंह के निष्कासन को लेकर सख्त एतराज जताया है। उन्होंने डॉक्टर रेणु जोगी के इस कदम को पूर्णता गलत बताया है।

श्री प्रमोद शर्मा ने कहा कि धर्मजीत सिंह के निष्कासन को लेकर रेणु जोगी के द्वारा न तो उनसे पूछा गया और ना ही बताया गया। ऐसा करना सरासर गलत है। उन्होंने श्री धर्मजीत सिंह को लोकप्रिय विधायक बताते हुए कहा.. डॉ रेणु जोगी अब मुझे भी जोगी कांग्रेस से निष्कासित कर दें। इस बात के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं कि श्री धर्मजीत सिंह के खिलाफ रेणु जोगी द्वारा की गई कार्रवाई से जोगी कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि इस कार्रवाई के विरोध में और श्री धर्मजीत सिंह के समर्थन में जोगी कांग्रेस से बड़ी संख्या में इस्तीफे सामने आ सकते हैं।

अजीत जोगी के सिद्धांतों के खिलाफ
जोगी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि धर्मजीत सिंह ने एससी, एसटी, गरीब अति पिछड़ा वर्ग समाज की उपेक्षा की। वे स्व. अजीत जोगी के सिद्धांतों के विरुद्ध काम कर रहे थे और वर्ग विशेष के लोगों को ही महत्व दे रहे हैं।

अजीत जोगी व देवव्रत की मृत्यु, धर्मजीत बाहर अब रेणु और प्रमोद ही बच गए जोगी कांग्रेस में

जोगी कांग्रेस को 2013 के विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत मिली थी। मरवाही से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, खैरागढ़ से देवव्रत सिंह, लोरमी से धर्मजीत, कोटा से रेणु जोगी और बलौदाबाजार से प्रमोद शर्मा चुनकर आए थे। अजीत जोगी और देवव्रत सिंह के निधन के बाद दोनों ही सीटें उपचुनाव में कांग्रेस ने जीतीं। धर्मजीत को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद अब जोगी कांग्रेस के विधायकों में रेणु और प्रमोद ही हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: