
बेमेतरा। जिले के साजा विधानसभा में विधायक ईश्वर साहू के पीएसओ के द्वारा अपने ही रिश्तेदारों व निजी लोगों को स्वेच्छा अनुदान का लाभ पहुंचाने का मामला सामने आया है। इसकी सूची सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। वायरल लिस्ट में जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें यह साफ नजर आ रहा है कि साजा विधायक के PA, PSO, सहित कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने परिवार से जुड़े लोगों को जमकर लाभ पहुंचाया है। साजा विधायक ईश्वर साहू के PA दिग्विजय केशरी, PSO ओम साहू ,कंप्यूटर ऑपरेटर धीरज पटेल के मित्र, रिश्तेदार और परिवार से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अनुदान की राशि में भारी भरकम भ्रष्टाचार देख जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया में सूची को पोस्ट किया है और भाजपा विधायक पर तमाम आरोप लगाए हैं।
वहीं इस मामले में साजा विधायक ईश्वर साहू ने बताया कि वे अब तक स्वेच्छा अनुदान राशि के लिए लगभग 2000 लोगों को निस्वार्थ रूप से नाम भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस पर हमने यह नहीं देखा कि यह व्यक्ति किस पार्टी का है और किस परिवार है, जो भी उनके निवास पर आवेदन लेकर आया और अपनी समस्या बताई उस पर हमने तत्काल कार्यवाही की और नाम भेज दिया। जिसमे से लगभग 5 से 700 लोगों को स्वेच्छा अनुदान दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वे एक गरीब परिवार से जुड़े हैं और वे भाजपा से विधायक बने हैं जिससे कांग्रेसियों को यह बात पच नहीं रही है, इसलिए कांग्रेसियों ने इस तरह से मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।