ब्रिटेन के अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन आज जाएंगे अंतरिक्ष यात्रा पर, साथ में होंगी भारतीय मूल की सिरिशा बांदला
न्यू मैक्सिको : ख्वाबों को हकीकत में बदलने वाले ब्रिटेन के अरबपति और अमेरिकी अंतरक्षियान कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन आज अंतरिक्ष की यात्रा पर निकलेंगे. ब्रैनसन ने करीब 10 दिन पहले इस एतिहासिक यात्रा का ऐलान किया था. ब्रैनसन के साथ-साथ छह लोग इस उड़ान का हिस्सा होंगे, जिसमें भारतीय मूल की सिरिशा बांदला भी शामिल हैं. सिरिशा बांदला भारत में जन्मीं दूसरी ऐसी महिला होंगी जो अंतरिक्ष के सफर पर जा रही हैं. इससे पहले कल्पना चावला ने ये कमाल किया था.
ये अंतरिक्ष यान न्यू मेक्सिको से आज उड़ान भरेगा, जिसमें चालक दल के सभी सदस्य कंपनी के कर्मचारी होंगे. वर्जिन गैलेक्टिक के लिए अंतरिक्ष तक जाने वाली ये चौथी उड़ान होगी. बता दें कि कुछ दिन पहले अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने स्पेस में जाने का ऐलान किया था. ऐसा करने वाले वो पहले शख्स होते, लेकिन रिचर्ड ब्रैनसन ने उन्हें इतिहास बनाने से रोक दिया. उन्होंने कुछ ही घंटे बाद 11 जुलाई को स्पेस में जाने का ऐलान कर दिया.
क्या है स्पेस यात्रा का मकसद
रिचर्ड ब्रैनसन की इस यात्रा का मकसद स्पेस टूरिजम को फिर से शुरू करना है. बता दें कि कई सालों से कुछ कंपनिया इस क्षेत्र में आने की कोशिश कर रही हैं. इससे पहले रूसी स्पेस एजेंसी इस तरह का आयोजन करती थी. इसके लिए लोगों से भारी-भरकम रकम ली जाती थी. इसके तहत लोगों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाया जाता था. लेकिन साल 2009 में इसे बंद कर दिया गया. अब इस क्षेत्र में तीन कंपनिया काम कर रही हैं, जिसमें ब्रैनसन के साथ एनल मस्क और जेफ बेजोस की कंपनियां शामिल हैं. उम्मीद की जा रही है कि कुछ सालों में स्पेस टूरियजम को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.
अंतरिक्ष यात्रा में क्या होगा खास
वर्जिन गेलेक्टिक के स्पेसप्लेन को स्पेसशिप टू कहा जाता है. इसे तैयार करने में एक दशक से भी अधिक का समय लगा है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो ब्रैनसन करीब 90 मिनट तक आसमान में रहेंगे. स्पेसशिप टू की रफ्तार 2,300 मील प्रति घंटा होगी. ये फ्लाइट रविवार 11 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे न्यू मैक्सिको से उड़ान भरेगी. इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.