Trending Nowशहर एवं राज्य

पीएम श्री शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुटेली मे “भविष्य से भेंट ” का आयोजन

“Meeting with the future” organized at PM Shri Sha Higher Secondary School, Khuteli

सीधी। पी एम श्री शा उ मा विद्यालय खुटेली सिहावल सीधी में 20 जून को स्कूल चले हम अभीयान अंतर्गत तृतीय दिवश के कार्यक्रम “भविष्य से भेंट ” का आयोजन किया गया । जिसमें प्रेरक के रूप में डॉ संजय कुमार सिंह प्राध्यापक (अंग्रेजी) ओ.पी.जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़( छ .ग.) एवं अजय सिंह उप प्राचार्य नवोदय विद्यालय सिरमौर रीवा ने अपने विचारों को छात्रों के अभिवभकों के साथ साझा किया।

कार्यक्रम में करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श के बारे में भी आवश्यक जनकारि प्रदान की गई एवं सत्र 2023-24 की परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य छोटेलाल सिंह,अपने विचारों को छात्रों के साथ साझा किया साथ ही विद्यालय के शिक्षक राजेश्वर उपाध्याय, गंभीर कुशवाह ,शैलेंद्र सिंह ,रामलखन सिंह,हेमंत जाटव ,विनय सिंह , नीता तिवारी की उपस्थिति रही ,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम के संजोजक विद्यालय के शिक्षक पुष्पराज सिंह चंदेल रहे।

Share This: