Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी रायपुर में कल से होगी MedLife Superspeciality Hospital और Triveni Diagnostics की शुरुआत

रायपुर: राजधानी में सबसे किफायती डायग्नोस्टिक सेंटर एवं विश्व स्तरीय मेडलाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जा रहा है।

किसी भी बीमारी का यदि समय पर जांच और उसके पश्चात सटीक इलाज किया जाए तो मरीज की समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ त्रिवेणी डायग्नोस्टिक सेंटर और मेडलाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शहर के मध्य में स्थित तेलीबांधा (रायपुर) में शुरू किया जा रहा है। 11 दिसंबर, 2022 को इस स्वास्थ्य सेवा केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।
त्रिवेणी डायग्नोस्टिक्स सबसे उचित कीमत पर विश्व स्तरीय डायग्नोस्टिक सेवा प्रदाता है और मेडलाइफ एक 100 बिस्तरों वाला अस्पताल है, जिसमें सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं हैं।
पूरी तरह से ऑटोमेटिक पैथोलॉजी से लेकर रिपोर्ट की ऑनलाइन उपल्बधता तक, सभी सेवाएं डिजिटल दुनिया के साथ गतिशील हैं। त्रिवेणी एमआरआई, सीटी स्कैन, 5डी सोनोग्राफी, मैमोग्राफी, एक्स-रे, पैथोलॉजी, और कई अन्य जांच 50% छूट पर प्रदान करता है। त्रिवेणी डायग्नोस्टिक सेंटर की एक विशिष्ट विशेषता इसकी डिजिटल उपस्थिति है। रोगी को सभी रिपोर्ट एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके अलावा, डायग्नोस्टिक सेवाएं रविवार सहित 24*7 उपलब्ध रहेंगी। मेडिकल टीम में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के योग्य डॉक्टर हैं। इसमें निदेशक डॉ. आनंद बंसल (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. स्वाति अग्रवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. विकास अग्रवाल (मेडिसिन), डॉ. बरखा अग्रवाल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. अभिजीत तिवारी (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ रुचि शर्मा तिवारी (पैथोलॉजिस्ट) शामिल है।
त्रिवेणी डायग्नोस्टिक्स तीन समान विचारधारा वाले पार्टनर्स, डॉ. आनंद बंसल, श्री आकाश अग्रवाल और श्री मयंक अग्रवाल का परिणाम है, जिसका एकमात्र उद्देश्य स्वास्थ्य गुणवत्ता में किसी भी समझौता किए बिना निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना है।
मेडलाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 100 बिस्तरों का अस्पताल है। जहां 25 बेड का आईसीयू, मोड्‌युलर ऑपरेशन थियेटर, क्रिटिकल केयर की सुविधा, सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम जिसमें मुख्यतः न्यूरोसर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन, ऑस्ट्रो सर्जन, स्किन विभाग, मेडीसीन विभाग, एवं अन्य सभी विभाग के विशेषज्ञ फुल टाइम अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे | अस्पताल में सभी प्रकार की सरकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान कार्ड योजना, की सुविधा भी उपलब्ध है। अन्य मरीजों का इलाज भी न्यूनतम दरों पर किया जाएगा। साथ ही “तेरा ही तेरा कल्याण सोसायटी” गरीब मरीजों के इलाज में सहयोग करेगी।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: