रायपुर: महापौर एजाज ढेबर 15 मार्च को वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे यह बजट इस बार 1395 करोड़ का होगा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 20 करोड़ ज्यादा है, यह बजट गोबर से बनाए गए खास तरह के बैग में सदन के पटल पर प्रस्तुत किया जाएगा,
महिला समूहों द्वारा निर्मित गोबर से बने दो बैग गांधी सदन की सामान्य सभा में पेश करने की तैयारी है. सभा एक बैग महापौर एजाज ढेबर और दूसरा बैग सभापति हाथ के हाथ में होगा. शहर वासियों के लिए इस बार के शहर निगम के बजट राहत भरी खबर है यह कि किसी तरह का कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा
राजस्व वसूली टारगेट अब 235 करोड़
नगर निगम के नए बजट में पिछले बार 135 करोड़ का राजस्व वसूली टारगेट को बढ़ाकर 235 करोड किया जाना प्रस्तावित है वह बढ़ोतरी यूजर चार्ज के रूप में होगी जिसमें 50 करोड़ यूजर चार्ज के रूप में वसूली करने का लक्ष्य रखा जाना तय है, इसके साथ ही सभी वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की भी तैयारी है.