Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की प्रतिमा की धुलाई, पोछाई, सफाई कर महापौर ढेबर ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर : आज रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर ने मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड क्षेत्र में स्थित भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की नेताजी सुभाष स्टेडियम के सामने स्थित प्रतिमा के पेडस्टल पर चढ़कर उनकी प्रतिमा की स्वयं पानी एवं कपड़े की सहायता से धुलाई, पोछाई एवं सफाई की एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को सादर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. महापौर ने कहा कि महापुरुषों ने देश की जिस प्रकार से सेवा की है, उनके प्रति सभी लोगों को कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए. महान विभूतियों के कार्यों से सबको जीवन में मार्गदर्शन एवं आगे बढ़ने की प्रेरणाशक्ति प्राप्त होती है. महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि राजीव जी द्वारा देश के प्रधानमंत्री के रूप में 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार देने, पंचायती राज व्यवस्था लागू करने, कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी को देश भर में चलन में लाकर उसे देश हित में लोकप्रिय बनाने सहित अनेक ऐसे अद्वितीय एवं अद्भुत कार्य किये, जो सभी लोगों को युगों -युगों तक प्रेरणा शक्ति देते रहेंगे. महापौर श्री ढेबर द्वारा राजीव जी की प्रतिमा की सफाई किये जाने के दौरान प्रतिमा स्थल पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, जोन 4 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा, निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री लोकेश चंद्रवंशी, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियन्ता श्री रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री वीरेन्द्र चन्द्राकर उपस्थित थे.

Share This: