Marwahi: पर्यावरण को संवारने में जुटे बुजुर्ग और युवा, मुक्तिधाम के बगीचे को संवारने में जुटे

पेंड्रा। वर्ल्ड अर्थ डे यानी विश्व पृथ्वी दिवस हर साल आज ही के दिन यानी 22 अप्रैल को मनाया जाता है। ये दिन एक मौका होता है जब सभी लोग मिलकर पृथ्वी से जुड़ी पर्यावरण की चुनौतियों जैसे कि क्लाइमेट चेंज,ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण और जैवविविधता संरक्षण के लिए प्रयास करने में और जागरुक हों और इसमें तेजी लाएं। इस दिन को इंटरनेशनल मदर अर्थ डे के रूप में भी जाना जाता है। इसे मनाने का मकसद यही है कि लोग पृथ्वी के महत्व को समझें और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के प्रति जागरूक हों। यही वजह है कि इस दिन पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया जाता है। इसी संकल्प के लिए कुछ बुजुर्ग और युवा पेंड्रा के नया बस स्टैंड स्थित मुक्तिधाम में पर्यावरण को सँवारने पेड़ पौधे लगा रहे हैं। ये सभी रोज सुबह 5 बजे यहां आकर साफ सफाई करते हैं।
पेड़ पौधों को खाद पानी देने का काम करते हैं। इन सभी ने अब टीम बनाकर काम को आपस मे बांट लिया है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई उनकी यह पहल अब रंग ला रही है। गिने चुने लोगों से शुरू हुई इस पहल में अब 25 से भी अधिक लोग जुड़ चुके हैं जो लगातार पेड़ पौधों को संरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।
मुक्तिधाम के इस बगीचे में तरह तरह के फूल पौधे तो हैं ही साथ फलदार वृक्ष भी हैं जो इसे और भी सुंदर बना रहे हैं।