रायगढ़. जिले के खरसिया थानाक्षेत्र अंतर्गत की शादी का झांसा देकर विवाहित महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी युवक पर विवाहिता ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने पुलिस को किये अपने शिकायत में बताई कि अभी वह मायके में रहती है, उसकी शादी अप्रैल 2022 को हुई है । शादी से पहले योगेश बंजारा जनवरी 2022 में शादी करूगां कहकर बहलाफुसला कर 7 जनवरी की रात्रि घर के पीछे बुलाकर जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद भी शादी का विश्वास दिलाकर 2-3 बार संबंध बनाया और कुछ दिनों बाद शादी करूंगा कहकर टालने लगा फिर शादी करने से इंकार कर दिया।
उसके बाद अप्रैल माह में घरवाले दूसरे लड़के से शादी कर दिये, जहां अच्छे से रह रही थी। तभी योगेश बंजारा द्वारा पति को मोबाइल पर कॉल करने दोनों के बीच शारीरिक संबंध होने, गर्भवती होने की बात बताया जिससे पति मायके लाकर छोड़ गया। महिला योगेश बंजारा को शादी तोडवाये हो कहकर बोलने लगी। तब योगेश बंजारा करीब 10-15 दिन अपने घर साथ ले जाकर रखा और फिर घर से भगा दिया।
महिला के द्वारा योगेश बंजारा के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाने और शादी से इंकार करने संबंधी दिये गये आवेदन पर आरोपी योगेश बंजारा पर थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा दुष्कर्म का अपराध (धारा 376 IPC) पंजीबद्ध कर आरोपी कहीं भागे इससे पहले अपने स्टाफ के साथ आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है, जिसे शीघ्र न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा।