धमतरी: जिले के रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल मे एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर रुद्री पुलिस मौके पर पहुंची, व जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत मरादेव गांव के जंगल मे बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। जब ग्रामीण सुबह सौच के लिए जंगल गए थे, तो उनकी नजर बुजुर्ग के लाश पर पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, व शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जंगल में मिले बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान नही की जा सकी है। उसकी उम्र लगभग 60 साल के करीब है। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में लापता लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हुए बुजुर्ग की पहचान करने की कोशिश कर रही है।