मनोरंजनदेश दुनिया

मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार ने दो मजदूरों को कुचला, हादसे में एक की मौत और दूसरे की हालत गंभीर

मुंबई। मुंबई के कांदिवली इलाके में शनिवार तड़के मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे (Urmila Kothare) की कार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक्ट्रेस और उनका ड्राइवर भी घायल हो गया। समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने जानकारी दी कि जब उर्मिला कोठारे एक फिल्म की शूटिंग खत्म कर अपने घर लौट रही थीं, तभी ये घटना घटी।

कार के एयरबैग खुलने की वजह से बाल-बाल बची एक्ट्रेस

पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि दोनों मजदूर कांदिवली पूर्व में पोइसर मेट्रो स्टेशन के नीचे मेट्रो रेल का काम कर रहे थे। र्घटना में एक्ट्रेस और उनका ड्राइवर भी घायल हो गए हालांकि, कार का एयरबैग सही समय पर खुलने की वजह से एक्ट्रेस और ड्राइवर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंच। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, उर्मिला का ड्राइवर तेज रफ्तार से कार चला रहा था। तभी गाड़ी ने अचानक कंट्रोल खो बैठा।

इन फिल्मों में एक्ट्रेस ने किया है काम

एक्ट्रेस ने दुनियादारी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘ति साढ्या के करते’, दुनियादारी, थैंक गॉड जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनकी शादी दिग्गज मराठी एक्टर महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे से हुई है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: