स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मनोज तिवारी और निरहुआ पहुंचे लेह, जवानों को परोसा खाना

लेह: भारत आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। यह जश्न ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत मनाया जा रहा है, जिसके जरिए देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा फहराते हुए देश को संबोधित किया l सांसद व अमिनेता मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ लेह पहुंच कर जवानों के साथ टाइम स्पेंड किया, जिसकी फोटोज मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए शेयर करते हुए लिखा कि लेह में ITBP के जवानों के साथ साथ खाना खाने का अवसर मिला। वहीं उन्होंने बताया कि जवानो को खाना परोसा, जिससे बहुत आनंद प्राप्त हुआ। मनोज तिवारी और निरहुआ के द्वारा जवानों को खाना परोसे जाने की फोटोज शेयर करने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तरीफ कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर कमेंट करके आजादी के 75 साल पूरे होने की शुभकामनाएं देते हुए तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम लिखते हुए तारीफ कर रहे हैं।