Home chhattisagrh RAIPUR : शंकर नगर मंडल में “मन की बात” श्रवण एवं शहीद...

RAIPUR : शंकर नगर मंडल में “मन की बात” श्रवण एवं शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित

0

RAIPUR : Listening to “Mann Ki Baat” and paying tribute to martyr Bhagat Singh in Shankar Nagar Mandal

रायपुर, 28 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 126वें एपिसोड का श्रवण रविवार को मां दंतेश्वरी मंच, पंडरी में किया गया। यह आयोजन शंकर नगर मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति के नेतृत्व में गुरु गोविंद सिंह वार्ड-29 में हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, पूर्व पार्षद प्रमोद कुमार साहू, पार्षद कैलाश बेहरा और राजेश गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मंडल महामंत्री सुधीर चौबे और हरिवंश वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इसी दिन, पार्षद कैलाश बेहरा के नेतृत्व में गुरु गोविंद सिंह वार्ड-29 स्थित पंडरी बाजार के अमर शहीद भगत सिंह स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

दोनों आयोजनों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की और देशभक्ति के माहौल के बीच प्रधानमंत्री के विचारों और शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद किया।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version