Home chhattisagrh CG BREAKING : ईओडब्ल्यू-एसीबी ने पीसीसी से मांगी एकाउंटेंट डडसेना की जानकारी

CG BREAKING : ईओडब्ल्यू-एसीबी ने पीसीसी से मांगी एकाउंटेंट डडसेना की जानकारी

0

CG BREAKING : EOW-ACB seeks information from PCC about accountant Dadsena

रायपुर, 29 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटाला केस की जांच तेजी पकड़ चुकी है। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने अब कांग्रेस पार्टी (पीसीसी) को पत्र भेजकर पार्टी के एकाउंटेंट देवेन्द्र डडसेना से जुड़ी जानकारियां मांगी हैं।

पिछले दिनों ईओडब्ल्यू-एसीबी ने डडसेना को गिरफ्तार किया था। डडसेना, कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं। गौरतलब है कि रामगोपाल अग्रवाल लंबे समय से फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

जांच एजेंसी शराब घोटाले से जुड़े पैसों के जरिए सुकमा और अन्य जिलों में कांग्रेस भवन के निर्माण की जांच कर रही है। साथ ही, अग्रवाल के निजी कारोबारों की भी गहन पड़ताल की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, डडसेना पिछले 22-23 सालों से पीसीसी का लेखा-जोखा संभालते रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके पास रामगोपाल अग्रवाल के कारोबारी नेटवर्क और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी अहम जानकारियां हैं। इसी वजह से ईओडब्ल्यू-एसीबी ने उनकी नियुक्ति, वेतन और कार्यकाल संबंधी सभी दस्तावेज मांगे हैं।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version