शख्स ने लिंगायत संत पर लगाया पत्नी से यौन शोषण का आरोप, आश्रम में आरोपी स्वामी ने उनकी पत्नी का यौन शोषण किया
कर्नाटक : लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति मुरुगा का विवाद अभी थमा ही नहीं कि शिवमोग्गा के एक व्यक्ति ने शनिवार को अवरागोला में रेणुकाश्रम के लिंगायत संत ओंकारा शिवाचार्य स्वामी पर पिछले डेढ़ साल से अपनी पत्नी का बार-बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया। शख्स के मुताबिक, आश्रम में आरोपी स्वामी ने उनकी पत्नी का यौन शोषण किया है।
स्वामी के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है व्यक्ति
शिवमोग्गा के चंद्रशेखर के आरोप के मुताबिक, आश्रम में आरोपी स्वामी ने उनकी पत्नी का यौन शोषण किया है। वह अपनी पत्नी को आरोपी स्वामी के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी पत्नी ने उससे कहा है कि अगर इस संबंध में बातें बाहर आईं, तो वह आत्महत्या कर लेगी।
ऑडियो क्लिप भी जारी किया
उन्होंने एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया है, जिसमें उनके और स्वामी के बीच हुई बातचीत है। ऑडियो में चंद्रशेखर स्वामी से अपनी पत्नी को वापस भेजने की गुहार लगा रहे हैं। वह स्वामी से कहते हैं कि उनके पास सबूत के तौर पर वीडियो है और अगर वह कोई परेशानी नहीं चाहते तो उनकी पत्नी को वापस भेज दें।
“मैंने उन्हें एक दिन रंगे हाथों पकड़ा था।”
चंद्रशेखर ने कहा कि तीन साल के लव रिलेशनशिप के बाद उन्होंने शादी की थी। शादी के पांच साल बाद भी जब कोई संतान नहीं हुआ, तब उनकी पत्नी ने मठ जाना शुरू कर दिया। बाद में वह बार-बार मठ जाने लगी। चंद्रशेखर ने अरोप लगाया, “मैंने उन्हें एक दिन रंगे हाथों पकड़ा था।”
पत्नी ने आरोप को किया खारिज
हालांकि, घटना ने तब मोड़ आया जब पत्नी ने सामने आकर पति के आरोप को खारिज कर दिया। उसने दावा किया कि उसका पति शराबी है और स्वामीजी को 30 लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। उसने कहा, “मेरे पति पैसे के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।”
‘स्वामीजी ने मुझे डिप्रेशन से बाहर आने में मदद की’
चंद्रशेखर की पत्नी का कहना है, “मैं चाहती हूं कि मेरे पति उस वीडियो को पेश करें, जिसका वह सबूत के तौर पर दावा कर रहे हैं। मैं भी वह वीडियो देखना चाहती हूं। स्वामीजी ने मुझे डिप्रेशन से बाहर आने में मदद की है। मैं अपने पति की यातना और दुर्व्यवहार को सहन नहीं कर पा रही थी। मेरे पिता ने एक एकड़ जमीन बेची और मैंने अपना सारा सोना उन्हें दे दिया था।” उसने कहा, “स्वामीजी के लिए हमारे मन में विशेष सम्मान है, क्योंकि हमारा परिवार उनके मठ का अनुसरण करता है।” महिला ने इस मामले में अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।