देश दुनियाTrending Now

कोलकाता रेप मर्डर केस के बाद ममता सरकार का बड़ा कदम, लिया ये बड़ा फैसला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्थानीय स्तर पर हाउस-स्टाफ की भर्ती रद कर दी है। ममता के मंत्रालय ने यह फैसला किस वजह से लिया, इसका इसके पीछे का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से यह फैसला लिया गया है।

अपराजिता विधेयक पारित

गौरतलब है कि मंगलवार को कोलकाता आरजी अस्पताल में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद बंगाल विधानसभा ने दुष्कर्म के मामलों से जल्दी निपटने के लिए एक संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया। ममता सरकार द्वारा लाए गए इस विधेयक में दुष्कर्म व हत्या के दोषियों को 10 दिनों के अंदर फांसी की सजा का प्रविधान है।

 

Share This: