देश दुनियाTrending Now

कांच निर्माण इकाई में बड़ा हादसा, ग्लास का स्टॉक उतारने के दौरान दबने से 4 मजदूरों की मौत

 पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक कांच निर्माण इकाई में बड़ा हादसा हुआ। गाड़ी से कांच उतारते समय कांच की खेप में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि यह घटना कटराज इलाके के येवलेवाड़ी स्थित इकाई में दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई।

चार मजदूरों की मौत

उन्होंने कहा, ‘दमकल कर्मियों ने घायल हुए पांच श्रमिकों को बाहर निकाला और उन्हें पास के अस्पताल ले गए। हालांकि, उनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।’ पुलिस मौके पर है और घटना की जांच की जा रही है।

 

Share This: