chhattisagrhTrending Now

Mahtari Vandan Scheme: महतारी वंदन योजना की की 17वीं किश्त जारी, 69.23 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में आए पैसे

Mahtari Vandan Scheme: रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की 17वीं किश्त का भुगतान आज कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.66 करोड़ से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की है।

Mahtari Vandan Scheme: गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की थी। अब तक लगातार 17 महीनों में 11081.68 करोड़ की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

Mahtari Vandan Scheme: योजना से होने वाले भुगतान एवं अन्य जानकारी से अवगत होने के लिए महतारी वंदन योजना के पोर्टल https: @@mahtarivandan-cgstate-gov-in अथवा महतारी वंदन योजना का मोबाइल ऐप भी है, जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं। यदि कोई आवेदिका इस सहायता राशि का लाभ नहीं लेना चाहती है अर्थात लाभ त्याग करना चाहती है तो वे पोर्टल में लाभ त्याग के ऑप्शन में जाकर लाभ त्याग कर सकती है।

Mahtari Vandan Scheme: महतारी वंदन योजनांतर्गत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों का खाता डीबीटी इनेबल नहीं है वे तत्काल बैंक जाकर आधार सीडिंग करवाएं, क्योंकि उनको भुगतान किये जाने पर राशि वापस हो जा रही है तथा इसके लिए उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है। यदि किसी हितग्राही को किसी प्रकार की शिकायत हो तो इस पोर्टल में शिकायत करें. ऑप्शन में जाकर अपनी समस्या ऑनलाईन दर्ज करा सकते हैं।

Share This: