CHHATTISGARH : कर्मचारियों की पेंशन की खास व्यवस्था करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य

Date:

CHHATTISGARH : Chhattisgarh is the first state to make special arrangements for the pension of its employees.

रायपुर, 11 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य कर्मचारी संघ के अष्टम प्रदेश अधिवेशन में घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़ाकर केंद्र सरकार के समान 58 प्रतिशत किया गया है। यह कदम बढ़ती महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों को वास्तविक राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी शासन-प्रशासन की रीढ़ हैं और उनकी ईमानदारी और मेहनत से ही राज्य सरकार की योजनाएं धरातल पर सफल होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में कर्मचारियों के हित में कई अहम निर्णय लिए हैं, जिनमें स्थानांतरण नीति, पदोन्नति प्रक्रिया, ई-ऑफिस और ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार शामिल है।

साथ ही उन्होंने पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के समयबद्ध भुगतान पर विशेष जोर दिया और छत्तीसगढ़ पेंशन फंड की स्थापना का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य की सुरक्षा, नक्सलवाद उन्मूलन और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति कायम है और ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के तहत सुदूर क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क जैसी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

अधिवेशन में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, राज्य कर्मचारी संघ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और कर्मचारियों ने इस घोषणा को सकारात्मक और स्वागत योग्य कदम बताया।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related