Trending Nowशहर एवं राज्य

महावीर इंटरनेशनल ने शाउमा शाला नवागांव में आयोजित किया स्वास्थ्य कैंप

रायपुर महावीर इंटरनेशनल रायपुर मेन ने 9 दिसंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नवागांव में स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया। कैंप में महावीर इंटरनेशनल दिल्ली एवं भारतीय कंटेनर निगम का सहयोग रहा। सुयश हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम पूरे कैंप मैं अपनी सेवाएं दी। इस कैंप में अध्यक्ष वीर प्रकाश गोलछा। जॉन चेयरमैन डॉक्टर निरंजन हरितवाल। वीर मनोज बोथरा वीर पीयूष डागा वीर मदन तालेड़ा एवं लॉयन शिव कुमार गुप्ता लॉयन सुनील गुप्ता ग्राम सरपंच एवं वहां के नागरिक उपस्थित थे।

Share This: