MAHAVATAR NARASIMHA : ‘केजीएफ’ और ‘कांतारा’ के मेकर्स की नई फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’, देखें फर्स्ट लुक और टीजर

Date:

MAHAVATAR NARASIMHA: Makers of ‘KGF’ and ‘Kantara’ new film ‘Mahavatar Narasimha’, see first look and teaser

हैदराबाद। फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘कांतारा’ के मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने बीती 15 नवंबर को अपने फैंस के लिए अपनी नई फिल्म से एक टीजिंग पोस्टर शेयर कर फैंस को बेताब कर दिया था. होम्बले फिल्म्स की यह अगली फिल्म कौनसी है और इसका लीड एक्टर कौन हैं, यह सोच-सोच कर लोग परेशान हो गए थे. वहीं, होम्बले फिल्म्स ने अपने वादे के मुताबिक आज दोपहर 3.33 बजे अपने प्रोजेक्ट से पर्दा हटा दिया है. इस फिल्म का नाम ‘महावतार नरसिम्हा’ है, जिसके फर्स्ट लुक के साथ-साथ एक धमाकेदार टीजर भी शेयर किया गया है.

होम्बले फिल्म्स ने फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, ‘अंधेरे और अराजकता से बिखरी हुई दुनिया में… पौराणिक कथा, आधे मनुष्य, आधे शेर अवतार भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली अवतार की उपस्थिति का गवाह बनें, अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई की कहानी का अनुभव करें, फिल्म जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है’. इससे पहले मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर कर लिखा था, जब विश्वास को चुनौती मिलती है तो वो प्रकट होता है’.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी. मेकर्स ने दावा किया है कि वह जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का एलान करेंगे, लेकिन फिल्म में लीड एक्टर कौन है, इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है.

फिल्म को अश्विन कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. क्लिम प्रोडक्शंस की पेशकश फिल्म को शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म महाअवातर नरसिम्हा के म्यूजिक डायरेक्टर सैम सीएस हैं. बता दें, शिल्पा धवन क्लिम प्रोडक्संश की मालकिन हैं और होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर अपनी नई फिल्म का एलान किया है. बता दें, हाल ही में स्त्री 2 के मेकर्स ने विक्की कौशल के साथ फिल्म महावतार का एलान कर उनक धांसू लुक शेयर किया था. ऐसे में महावतार और महावतार नरसिम्हा का मोशन टीजर देखने में एक जैसा लग रहा है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related