Trending Nowशहर एवं राज्य

MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों की रहेगी विशेष भागीदारी, विधानसभा अध्यक्ष ने भेजा आमंत्रण

MAHAKUMBH 2025: There will be special participation of public representatives of Chhattisgarh in Mahakumbh, Assembly Speaker sent invitation

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत समस्त मंत्रिमंडल, नेता प्रतिपक्ष, विधायकों और सांसदों (लोकसभा व राज्यसभा) को प्रयागराज में 13 फरवरी को आयोजित महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है।

डॉ. रमन सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी से सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का जीवंत अनुभव प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस आयोजन में दोनों राज्यों के विधायकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से यह महाकुंभ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से और भी ऐतिहासिक बन जाएगा। उन्होंने सभी सांसदों से अनुरोध किया कि वे अपनी सहमति संतोष पांडेय (सांसद, राजनांदगांव) को और विधायकों को अपनी सहमति सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा) के माध्यम से भेजें।

डॉ. रमन सिंह ने कहा, “महाकुंभ केवल आस्था का संगम नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक है। छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से राज्य की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक एकता और मजबूत होगी।”

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: