Trending Nowशहर एवं राज्य

MAHAKUMBH 2025 : ममता कुलकर्णी को लेकर किन्नर अखाड़े में विवाद, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बोलीं – “न निष्कासन हुआ, न पैसे का लेन-देन”

MAHAKUMBH 2025: Controversy in Kinnar Akhara regarding Mamta Kulkarni, Lakshmi Narayan Tripathi said – “Neither expulsion took place, nor money transaction took place”

प्रयागराज. महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी पर उठे सवालों के बीच लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि न तो ममता कुलकर्णी को अखाड़े से निकाला गया है और न ही उन्होंने कोई पैसा दिया है।

त्रिपाठी ने अपने निष्कासन की खबरों को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे खुद को अखाड़े से निष्कासित नहीं मानतीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ममता कुलकर्णी की तबीयत खराब होने के कारण वे बसंत पंचमी के अमृत स्नान में शामिल नहीं हो पाईं।

10 करोड़ रुपये लेकर महामंडलेश्वर बनाने के आरोपों को बताया बकवास –

बसंत पंचमी के अमृत स्नान के दौरान ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने और 10 करोड़ रुपये के लेन-देन के आरोपों पर त्रिपाठी ने कहा कि यह सब बकवास है। उन्होंने कहा, “एक लड़की सत्य सनातन धर्म में आई है, उसे लेकर लोग बेवजह बातें बना रहे हैं।”

“ममता के बैंक अकाउंट फ्रीज, पैसों का कोई मामला नहीं” –

ममता कुलकर्णी के बैंक अकाउंट को लेकर भी त्रिपाठी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, “उनके सभी अकाउंट फ्रीज हैं, उन्होंने किन्नर अखाड़े को कोई पैसा नहीं दिया है। सत्य सभी मीडिया को पता है।”

महाकुंभ में आने का आह्वान –

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इस मौके पर लोगों से महाकुंभ में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा और ब्रज में होली की शुरुआत हो रही है। कुंभ भव्य, सुरक्षित और सुंदर है। सभी लोग यहां आएं और इस अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करें।”

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: