chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

MAHADEV APP ED ARREST : सौरभ आहूजा की आलीशान शादी में ED की दबिश, 3 गिरफ्तार – आरोपी मंडप छोड़कर फरार

MAHADEV APP ED ARREST : ED raids Saurabh Ahuja’s lavish wedding, 3 arrested – accused flees leaving the mandap

जयपुर/रायपुर, 4 जुलाई 2025। MAHADEV APP ED ARREST कुख्यात महादेव बेटिंग ऐप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रायपुर से आई ED टीम ने जयपुर के फेयरमाउंट होटल में उस समय छापा मारा, जब महादेव बुक का मुख्य लाइजनर सौरभ आहूजा अपनी शाही शादी कर रहा था। ED की कार्रवाई की भनक लगते ही सौरभ आहूजा मंडप और दुल्हन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, यह रेड सौरभ की गतिविधियों को लेकर मिले इनपुट के आधार पर की गई। छापे के दौरान ED ने सौरभ के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक कारोबारी को दिल्ली और दो को जयपुर से पकड़ा गया। अब सभी को 4 जुलाई को रायपुर स्थित ED दफ्तर में पेश किया जाएगा।

लग्जरी शादी में करोड़ों का खर्च –

MAHADEV APP ED ARREST फेयरमाउंट होटल में 120 कमरे तीन दिन के लिए बुक किए गए थे, जिनका प्रति रात किराया ₹20,000 से अधिक था।

5 से 6 करोड़ रुपए तक शादी पर खर्च किए गए।

शादी समारोह में बॉलीवुड सिंगर मधुर शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने परफॉर्म किया।

पूल पार्टी, शराब पार्टी और विदेशी भोजन का भी इंतजाम किया गया था।

सौरभ की शादी में भिलाई से 100 से ज्यादा व्यापारी पहुंचे थे, जिनमें राइस मिलर्स, सराफा और मेडिकल स्टोर संचालक शामिल थे।

कौन है सौरभ आहूजा? –

MAHADEV APP ED ARREST सौरभ आहूजा का नाम सबसे पहले 15 सितंबर 2023 को भोपाल में हुई ED रेड में सामने आया था। वह भिलाई निवासी है और महादेव बेटिंग ऐप के संचालन में प्रमुख भूमिका निभाता है। सौरभ के रिश्तेदार विशाल और धीरज आहूजा महादेव बुक के टिकट, वीजा और अन्य लॉजिस्टिक कार्य देखते थे।

कैसे हुई कार्रवाई? –

ED चाहती थी कि सौरभ को फेरे लेने के बाद अरेस्ट किया जाए, इसलिए 1 जुलाई की सुबह रेड की गई।

सौरभ को जैसे ही भनक लगी, वह शादी अधूरी छोड़कर फरार हो गया।

ED ने सौरभ के तीन नजदीकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।

MAHADEV APP ED ARREST महादेव बुक एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क है, जो करोड़ों रुपये का लेनदेन करता है। इसकी जड़ें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली, कोलकाता और राजस्थान तक फैली हैं। 2021 के IPL में 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की सट्टेबाजी इसी नेटवर्क से हुई थी। ED अब तक कई करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है और दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

 

 

Share This: