chhattisagrhTrending Now

आज छत्तीसगढ़ आएंगे मध्यप्रदेश PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी, पढ़े पूरी खबर…

रायपुर । मप्र पीसीसी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, केंद्रीय जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मिलने आज रायपुर आ रहे हैं। और आज ही यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई है। और कोर्ट की प्रक्रिया को देखते हुए उनकी मुलाकात पर संशय देखा जा रहा है । पटवारी,शाम पांच बजे के बाद ही मिल पाएंगे।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में बंद देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड मंगलवार को ही 30 सितंबर तक बढ़ाई गई है। अब देवेंद्र यादव की जमानत को लेकर जिला सत्र न्यायाधीश राम बिहारी घोरे की अदालत में आज सुनवाई होगी। 10 जून को हुई हिंसा के बाद यादव 17 अगस्त से जेल में बंद हैं। यादव की एक बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी है ।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: