मात्र 587 रुपये में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर ! सब्सिडी बहाल करने पर हो रहा विचार, जल्द करें ये काम
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने भले गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी के सिलेंडर (LPG Cylinder) दे दिये हों, लेकिन उसको रीफिल करवाने के लिए लोगों को पैसे का भुगतान तो करना ही पड़ता है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतें (LPG Gas Price) काफी बढ़ा दी हैं। सिलेंडर (LPG Cylinder Price) 900 रुपये या उससे ज्यादा में ही मिल रहे हैं। कोरोना महामारी आयी, तो सरकार ने सब्सिडी के पैसे देने भी बंद कर दिये। इसने मुश्किलें और बढ़ा दीं, सब्सिडी देनी शुरू भी की, तो इतनी मामूली रकम बैंक अकाउंट में आती है, मानो ऊंट के मुंह में जीरा हो।
बहरहाल, अब आपको जल्दी ही एलपीजी सिलेंडर बहुत कम कीमत में मिल सकेगी, इसकी वजह यह है कि सरकार फिर से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy Latest Update) बहाल करने पर विचार कर ही है। वित्त मंत्रालय को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा गया है, इसमें कहा गया है कि झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है। देश के अन्य राज्यों में भी इसे शुरू किये जाने की जरूरत है। वित्त मंत्रालय ने अगर प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी, तो पेट्रोलियम कंपनियों के डीलरों को सरकार 303 रुपये की सब्सिडी देगी और उतनी छूट आपको एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर मिल जायेगी। यानी आपको जो गैस सिलेंडर मिलेगा, उसके लिए आपको 900 रुपये नहीं, बल्कि सिर्फ 587 रुपये चुकाने होंगे।
read more: टाटा मोटर्स जल्द करने वाली है कार बाजार में ‘धमाका’, लॉन्च होने वाली हैं CNG कारें.. जानिए
हां, इसके लिए आपके एलपीजी कनेक्शन का आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक होना जरूरी है। अगर अभी तक आपने अपने एलपीजी को आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो जल्द करवा लीजिए। अपने डीलर से संपर्क करके आधार से एलपीजी को लिंक करवाएं और सब्सिडी का लाभ लेना शुरू कर दें। सब्सिडी के बारे में आपको समय-समय पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना भी मिलती रहेगी।
गैस कनेक्शन को मोबाइल से कैसे लिंक करें?
- अपने गैस कनेक्शन (Gas Connection) को मोबाइल से लिंक करने के लिए अपनी कंपनी मसलन हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल या भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां आपको गैस कनेक्शन को मोबाइल से लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी 17 अंकों की एलपीजी (LPG) आईडी दर्ज करें।
- इसे वेरिफाई करके सबमिट कर दें।
- अब बुकिंग की तारीख सहित अन्य सभी जानकारी भरें।
- इसके बाद आप सब्सिडी (Subsidy) से जुड़ी सभी जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।