Trending Nowशहर एवं राज्य

सबसे कम बेरोजगारी छत्तीसगढ़ में, देखें आंकड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेरोज़गारी दर 1 % भी नहीं रह गई है।सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकानामी (सीएमआइई) की रिपोर्ट के अनुसार दो दिन पहले गुजरे फरवरी -23 में राज्य में बेरोजगारी दर 0.8 प्रतिशत रही। छत्तीसगढ़ लगातार देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य में बना हुआ है। सितम्बर 2022 में बेरोजगारी दर 0.1 प्रतिशत और अगस्त 2022 में 0.4 प्रतिशत थी राज्य की। जनवरी 2023 में बेरोजगारी दर थी 0.5% देश की औसत बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत है।

Share This: