LOKSABHA ELECTION 2024 : भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन आज आयेंगे रायपुर, लोकसभा पर्यवेक्षक सौंपेंगे रिपोर्ट

Date:

LOKSABHA ELECTION 2024: BJP state in-charge Om Mathur, Nitin Nabin will come to Raipur today, Lok Sabha observers will submit report.

रायपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एवं सह प्रभारी नितिन नवीन आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। आज 7 फरवरी को वह 2:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान जहां वह विभिन्न बैठकों में अपना मार्गदर्शन देंगे, वहीं कोरबा, बस्तर, सरगुज, बिलासपुर, रायगढ़ के लोकसभा के पर्यवेक्षक उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपेंगे।

श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा की तैयारियां तेज कर दी हैं भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एवं सह प्रभारी नितिन नवीन जी का आगमन लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण होगा एवं उनके मार्गदर्शन से लोकसभा की 11 सीटे जितने का संकल्प और प्रबल होगा एवं कार्यकर्ता उनके मार्गदर्शन से अपने कार्यों में तेजी लाएंगे।

गौरतलब है कि कोरबा के पर्यवेक्षक पुन्नूलाल मोहले, भूपेंद्र सव्वनी सौरभ सिंह, बस्तर के पर्यवेक्षक मधुसूदन यादव, रजनीश सिंह निरंजन सिन्हा, सरगुजा के पर्यवेक्षक धरमलाल कौशिक भैया लाल राजवाड़े, चंपा देवी पावले, बिलासपुर के पर्यवेक्षक शिवरतन शर्मा कृष्णा राय, लक्ष्मी वर्मा, रायगढ़ के पर्यवेक्षक गौरी शंकर अग्रवाल धर्मजीत सिंह, सरला कोसरिया है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related