chhattisagrhTrending Now

CG Lok Sabha Election Result : कांकेर से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग तो वहीं दुर्ग से विजय बघेल चल रहे आगे

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। मतगणना के दौरान छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इनमें भाजपा और कांग्रेस दिग्‍गज नेताओं के भाग्‍य का फैसला ईवीएम से खुलेगा। इन सीटों पर राजनीतिक समीकरण भी दिलचस्‍प है। इनमें तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्‍याशी वर्तमान में विधायक भी हैं। ऐसे में इन प्रत्‍याशियों के पक्ष में फैसला आने की स्थिति में इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।

राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला मानपुर विधानसभा में पहले राउंड की गिनती हुई पूरी। यहां मौजूदा सांसद संतोष पांडे कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेलl से 2162 मतों से पीछे चल रहे। संतोष पांडे को 2357 मत मिले वहीं भूपेश बघेल को 4518 मत मिले है। दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से पहली राउंड की गिनती में 4643 मतों से आगे चल रहे हैं l विजय बघेल वैशाली नगर से 3500 और दुर्ग शहर से 4400 मतों से भी बढ़त बनाई हुई है। TAGS

 

Share This: