chhattisagrhTrending Now

Lok Sabha Election : आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, बिलासपुर में करेंगे जनसभा

रायपुर । राहुल गांधी आज 29 अप्रैल को गुजरात की पाटन और छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. पाटन में कांग्रेस उम्मीदवार चंदनजी ठाकोर का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद भरतसिंहजी डाभी से है. 2019 में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

बता दें कि राहुल गांधी गुमला जिले के बसिया में भी रैली कर सकते हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मई के पहले सप्ताह में रैली प्रस्तावित है, लेकिन तारीख अभी तय नहीं है. एक-दो दिन में तारीख घोषित की जाएगी. झारखंड के चार संसदीय क्षेत्रों–सिंहभूम (सुरक्षित), खूंटी (सुरक्षित), लोहरदगा (सुरक्षित) और पलामू (सुरक्षित) पर 13 मई को मतदान

Share This: