देश दुनियाTrending Nowराजनीति

Lok Sabha Election : पंचकूला के जनसभा में गरजे राहुल गांधी, कहा – मेरी दादी, पापा और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे…

पंचकुला। अगले तीन दिनों में हरियाणा में वोटिंग होनी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हरियाणा के चरखी दादरी, सोनीपत, महेंद्रगढ़ और पंचकूला में जनसभा कर रहे हैं। जहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिस्टम कैसे काम करता है? इसकी उन्हें पूरी समझ है। उनसे यह कोई छिपा नहीं सकता है। राहुल गांधी का आशय था कि कोई उन्हें गुमराह नहीं कर सकता है। राहुल गांधी ने कहा कि वे बचपन से सरकार चलने के सिस्टम को देख रहे हैं।

मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूं: राहुल गांधी

मुझे सब पता है क्योंकि मैं सिस्टम के अंदर से आता हूं जब मेरी दादी पीएम थीं, मेरे पिता पीएम थे और जब मनमोहन सिंह पीएम थे, तो मैं पीएम के घर जाता था। इसलिए मैं जानता हूं कि सिस्टम अंदर से कैसे काम करता है, मैं आपको एक बात बता सकता हूं, यह सिस्टम निचली जातियों के खिलाफ है, गंभीर रूप से और हर स्तर परराहुल गांधी ने कहा कि भारत में वंचितों व ट्राईबल समुदाय पर दबाव बनाया जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे सिस्टम पता है।

सिस्टम को बचपन से देखता आ रहा हूं: राहुल

मैंने जबसे सिस्टम देखा, मेरी दादी, पापा और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब से सिस्टम को देखा है। किसकी रक्षा करता है, किसको दबाता है, यह सब मुझे पता है, क्योंकि मैं सिस्टम अंदर से आया हूं। सिस्टम निचले स्तर के लोगों के खिलाफ है। अडानी ने कोयला बेचकर हजारों करोड़ रुपये कमा लिए, लेकिन बिजली बिल 90 प्रतिशत लोग देते हैं। पब्लिक सेक्टर, रेलवे को खत्म कर रहे हैं, सेना में अच्छी नौकरियां खत्म कर रहे हैं। मनरेगा में केवल 90 प्रतिशत लोगों की लिस्ट मिल जाएगी।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: