chhattisagrhTrending Now

Lok Sabha Election : शंकर नगर चौराहे में AAAC ने की मतदान की अपील

Lok Sabha Election : रायपुर एड एजेंसी एसोसियेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने बताया कि सभी सदस्यों ने सोमवार की शाम रायपुर के व्यस्तम चौक शंकर नगर में जा कर रायपुर के निवासियों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की है। मतदान सिर्फ अधिकार नही हमारी मौलिक जिम्मेदारी भी है। श्री ओंकार सिंह ने बताया की रायपुर शहर में घूम घूम कर लोगो को जागरूक किया, एवं एससोसियेशन के होर्डिंग ग्रुप के सदस्यों ने अपने LED होंडिंग में दिखा कर लोगो को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में अजय जैन, अफसर खान, विजय घोष, मनीष राज्यवर्धन, ऋषभ जैन, मनीष जैन, वीरेंद्र शुक्ला, रितेश जैन, नितिन गिरिभट्ट, आकिब खान, धैर्य जैन एवं अन्य सदस्य शामिल थे,

Share This: