LOK SABHA ELECTION 2024 : क्यों EC ने खड़गे और सुरजेवाला को थामाया कारण बताओ नोटिस ..
LOK SABHA ELECTION 2024: Why did EC serve show cause notice to Kharge and Surjewala..
अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के ख़िलाफ़ कथित अभद्र टिप्पणी के मामले में निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
चुनाव आयोग ने इस मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे से भी जवाब मांगा है कि उन्होंने अपने नेताओं के सार्वजनिक भाषणों में महिलाओं के मान-सम्मान से संबंधित नियमों के कठोर अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए हैं.
रणदीप सुरजेवाला और मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों को ही अपने जवाब निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल करने का निर्देश दिया गया है.
रणदीप सुरजेवाला को जवाब दाखिल करने के लिए 11 अप्रैल की शाम तक का समय दिया गया है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष को 12 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है.
रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि उस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और उनका इरादा बीजेपी सांसद को आहत करने या उनका अपमान करने का नहीं था.