देश दुनियाTrending Now

Lok Sabha Election 2024: मतदान से दो दिन पहले मणिपुर और नागालैंड को जोड़ने वाले पुल को IED से उड़ाया

इंफाल। जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर के कांगपोकपी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर एक पुल बुधवार तड़के एक आईईडी विस्फोट में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। IED ब्लास्ट के बाद क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट रात करीब 12.45 बजे सपरमीना और कुब्रू लीखा इलाकों के बीच पुल पर हुआ। उन्होंने बताया कि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, पुल के दोनों छोर पर तीन गड्ढे और दरारें देखी गईं।

पुलिस कर रही है आईईडी विस्फोट की जांच

Lok Sabha Election 2024: मतदान से दो दिन पहले मणिपुर और नागालैंड को जोड़ने वाले पुल को IED से उड़ाया

मणिपुर की राजधानी इंफाल को नागालैंड के दीमापुर से जोड़ने वाले पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। विस्फोट के कुछ मिनट बाद, पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पुल की घेराबंदी कर दी, उन्होंने कहा कि आईईडी विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है।

Share This: