LOK SABHA ELECTION 2024 : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/04/6629db6e99770-20240425-252621723-16x9-1-750x450.webp)
LOK SABHA ELECTION 2024: Khalistani supporter Amritpal Singh will contest Lok Sabha elections
अमृतसर। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमृतपाल सिंह की मां ने पुष्टि की है कि अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमृतपाल यह चुनाव किसी भी पार्टी के मंच पर नहीं लड़ेगा। आपको बता दें कि अमृतपाल फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।
वारिस पंजाब डे का प्रमुख है अमृतपाल –
अमृतपाल सिंह खालिस्तान समर्थक अलगाववादी और वारिस पंजाब डे संगठन का प्रमुख है। अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने दावा किया कि उन पर चुनाव लड़ने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसी कड़ी में अमृतपाल ने खडूर साहिब सीट से राजनीतिक पारी शुरू करेगा। बलविंदर कौर ने कहा कि अमृतपाल पंजाब के मुद्दों को अच्छी तरह से जानता है और उन्हीं मुद्दों को लेकर ये लोकसभा चुनाव लड़ेगा।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बेटे के लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। अमृत पाल को चुनाव लड़ाने का फैसला स्थानीय लोगों का होना चाहिए। अगर इलाके के लोग चाहेंगे तो अमृतपाल सिंह चुनाव लड़ेगा।
डिब्रूगढ़ जेल में बेटे से मिले तरसेम सिंह –
गुरुवार को तरसेम सिंह ने डिब्रूगढ़ जेल में अपने बेटे अमृतपाल से कुछ देर मुलाकात की थी। इसके बाद पत्रकारों से कहा था कि उनके चुनाव लड़ने का फैसला स्थानीय जनता का होना चाहिए। अमृतपाल की चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन अगर लोग चाहेंगे तो वह चुनाव लड़ेगा।
एक साल से जेल में बंद है अमृतपाल –
अमृतपाल सिंह को बीते साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ NSA कानून लगाया गया था। अमृतपाल के साथ उसके 9 सहयोगी भी डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। बीते माह ही सरकार ने अमृतपाल और उसके 9 सहयोगियों के खिलाफ NSA की अवधि बढ़ा दी थी।